आने वाली पीढ़ियों के लिए पौधे लगाना जरूरी : कुलपति
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय परिसर को हरा भरा करने के लिए पौधारोपण अभियान का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। इस दौरान परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों को लगाया गया। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के नेतृत्व में आम आंवला सहित अन्य फलदार और छायादार पौधों को रोपा गया। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि परिसर को हरा भरा करने का हमें संकल्प लेना होगा।
कुलसचिव रीना सिंह ने भी पौधे लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि परिसर को हरा-भरा करने के लिए खाली जगहों को चिह्नित कर और भी पौधे लगाये जाएंगे। वित्त अधिकारी ने भी पौधरोपण किया। इस दौरान उपकुलसचिव डॉ. आरके सिंह, डॉ. डीपी सिंह, सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।