लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अपराजिता जज़्बा जीत का नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से शनिवार को हैप्पी अवर्स सीरीज के अंतर्गत पहली बार युवाओं के साथ इन्टर्नशिप प्रोग्राम, कम्यूनिटी इंगेजमेंट के लिए स्थानीय सेवार्थ वृद्धाश्रम, राजाजीपुरम के वृद्ध माता-पिता के साथ कुछ खुशी के पल व्यतीत किए गए।
उनके साथ छात्रों के द्वारा कुछ खेल खिलवाए गए और विजेताओं को अपराजिता समूह की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। सभी वृद्धजनों ने बहुत उत्साह पूर्वक सभी खेलों में भाग लिया। कुछ पल ही सही, सभी के चेहरों पर खुशी साफ देखने को मिली।
इस अवसर पर संस्थापिका डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव एवं अध्यक्ष प्रो. सीमा सरकार, उपाध्यक्ष डा. क्षितिज शुक्ला ने वृद्धाश्रम के कार्य प्रणाली की सराहना की। विशेष सहयोगी के रूप में संस्था की ओर से मीडिया प्रभारी संध्या श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव, डॉ. गीताली रस्तोगी, अर्चना, आरती, संजया, अंजू, रीमा, शिखा, नीति, नीलम, प्रीति, विनीता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संयोजन डा. क्षितिज और निधि सक्सेना ने किया।