Friday , January 10 2025

टैबलेट और स्मार्टफोन जल्द बांटने का निर्देश

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों में स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट/स्मार्टफोन की मैपिंग एवं डिस्टिब्ªयूशन को जल्द कराने का निर्देश दिया गया है। कुलसचिव रीना सिंह ने सभी संस्थानों को पत्र जारी इस बाबत निर्देशित किया है। पत्र में कहा गया है कि छात्रों में टैबलेट और स्मार्टफोन को बांटने के साथ ही पोर्टल पर अपलोड किया जाए। साथ ही बचे हुए उपकरणों को वापस किया जाये।