वाराणसी (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अपर मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल लाल जी चौधरी ने मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ लोहता एवं चौखंडी रेलवे स्टेशनों का संरक्षा ऑडिट निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उक्त स्टेशनों पर पहुंचकर संरक्षा संबंधी सभी कार्यालयों एवं स्थलों का गहनता से निरीक्षण किया। साथ ही प्लेटफॉर्म एवं परिसर का अवलोकन करते हुए वहाँ की संरक्षा व्यवस्था को परखा।

उन्होंने स्टेशनों पर स्थित स्टेशन मास्टर कार्यालय, प्लेटफार्म, आग बुझाने के संयंत्र, पॉवर केबिन, रिले रूम, संरक्षा सम्बन्धी कार्यप्रणाली, संरक्षा अभिलेखों की उपलब्धता एवं इनका रखरखाव, कर्मचारियों के संरक्षा संबंधी ज्ञान, इस विषय में बरती जाने वाली सावधानियाँ इत्यादि का विस्तृत रूप से अवलोकन किया।

इस दौरान उन्होंने संरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए संरक्षा कोटि से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस विषय में समस्त नियमों का पूर्णतया पालन करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण में मण्डल के अनेक विभागों के शाखाध्यक्ष,अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal