Friday , January 10 2025

नीट-2024 परीक्षा : स्वराज आन्दोलन ट्रस्ट ने सपा सुप्रीमो को लिखा पत्र, की ये मांग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नीट-2024 परीक्षा में धाँधली की निष्पक्ष जाँच कराए जाने की मांग को लेकर स्वराज आन्दोलन ट्रस्ट ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव को पत्र लिखा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी को यह पत्र सौंपा।

पत्र में उन्होंने लिखा है कि जैसे-जैसे समय बीत रहा है, नीट-2024 में नयी-नयी अनियमिततायें सामने आ रही हैं। अब ऐसा प्रतीत होता है कि इस परीक्षा में लगभग 10 हजार सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सीटें बेची गयी हैं। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि प्रति सीट लगभग 50 लाख रुपये लाभार्थियों से वसूले गये हैं, जो शिक्षा मंत्रालय की मिलीभगत के बिना सम्भव नहीं है। नीट-2024 की सीबीआई जाँच जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) की निगरानी में हो।

ट्रस्ट ने मांग की कि नीट-2024 की परीक्षा दोबारा किसी विश्वसनीय संस्था जैसे आईआईटी से करवायी जाये, इसके लिए केन्द्र सरकार को बाध्य किया जाये। NTA को तत्काल भंग कर उसके पूरे कार्यकाल की जाँच जेपीसी की निगरानी में हो, इसके लिए संसद में मांग रखी जाये।