लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के आईईईई ब्रांच के छात्रों ने वूमेन इन इंजीनियरिंग डे मनाया। विश्व भर में महिला इंजीनियर्स और वैज्ञानिकों के योगदान और उपलब्धियों को याद किया गया। इस मौके पर ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से गोष्ठी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और चौथे इंडस्ट्रीयल क्रांति में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने पर चर्चा की गयी।
डॉ0 पारूल यादव ने एआई और 4आईआर में महिलाओं के प्रभाव और भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि इस क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता काफी बढ़ी है। इस क्रम में सुदीप भट्टाचार्य, डॉ0 रंजना रजनीश और नागादीप्ती ने भी अपने विचार साझा किये।
इसके बाद पैनल डिस्कशन भी आयोजित किया गया। जिसमें महिला प्रोफेसर्स, इंजीनियर्स, और टेक्नोलॉजिस्ट ने अपने कैरियर यात्रा के बारे में बताया। साथ ही एआई और 4 आईआर में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और योजनाओं पर चर्चा की गयी। जिससे कि महिलाएं ज्यादा से ज्यादा इस क्षेत्र में आगे आ सकें।