Thursday , December 19 2024

AKTU के बीटेक छात्र कर सकते हैं निशुल्क कोर्स

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के छात्रों के पास ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम करने का अवसर है। विश्वविद्यालय के साथ हुए समझौते के तहत स्मार्टब्रिज कंपनी सर्विस नाउ ग्लोबल सर्टिफिकेशन प्रोग्राम करा रही है। इसमें बीटेक सभी ब्रांच के छात्र हिस्सा ले सकते हैं।

निःशुल्क ऑनलाइन माध्यम से इस कोर्स में छात्रों को उद्योगों की जरूरत के मुताबिक तैयार किया जाएगा। जिससे कि उन्हें भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसर मिल सके। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में छात्रों को लगातार बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है।