Wednesday , January 8 2025

फीनिक्स यूनाइटेड : जंगल सफारी में बच्चों ने जमकर की मस्ती, मिला यादगार अनुभव

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फीनिक्स यूनाइटेड मॉल में 1 जून से 23 जून तक बच्चों के लिए एक स्पेशल समर एक्टिविटी कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों और उनके अभिभावकों ने इस कार्यक्रम का खूब आनंद लिया।

जंगल सफारी थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में बच्चों ने वाइल्डलाइफ के बारे में कई रोचक और ज्ञानवर्धक गतिविधियों में भाग लिया। इन गतिविधियों में कई वर्कशॉप्स, डांस, फैशन शो और म्यूजिक वर्कशॉप्स भी शामिल थीं। वीकेंड पर विशेष क्विज़ ऑवर्स भी आयोजित किए गए, जिसमें भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। 23 जून को एक शानदार मास्कॉट परेड के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

फीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने कहा, “यह कार्यक्रम बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में सीखने और मनोरंजन का अवसर प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया था। हमें खुशी है कि बच्चों ने इसे खूब पसंद किया।”