Friday , January 10 2025

हिंदी विश्वविद्यालय पहुंचे अभिनेता आमिर खान, किसानों के साथ किया संवाद


वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हिंदी फिल्‍म अभिनेता आमिर खान का रविवार को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में आगमन हुआ। नागार्जुन अतिथि गृह में कुलपति प्रो. कृष्‍ण कुमार सिंह एवं कुलसचिव प्रो. आनन्‍द पाटील ने उनका अंगवस्‍त्र, सूतमाला एवं चरखा देकर स्‍वागत किया।

सत्‍यमेव जयते फार्मर कप स्‍पर्धा 2024 के अंतर्गत शेतकरी संवाद कार्यक्रम के सिलसिले में आमिर खान वर्धा आए थे। विश्‍वविद्यालय के कस्‍तूरबा सभागार में उन्‍होंने विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों के साथ संवाद किया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी राहुल कर्डिले, जिला पुलिस अधीक्षक नूरूल हसन, अपर जिला अधिकारी नरेन्‍द्र फुलझेले, पानी फाउंडेशन के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी सत्‍यजित भटकल, डॉ. अविनाश पोळ, कृषि विभाग के क्षेत्रीय संयुक्‍त निदेशक शंकर तोटावार, परियोजना निदेशक विश्‍वास सिद, सह्याद्री फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के चेयरमैन विलास शिंदे सहित जिले के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर विश्‍वविद्यालय के टैगोर सांस्‍कृतिक संकुल के निराला प्रेक्षागार में फार्मर कप स्‍पर्धा 2024 से जुड़े एक हजार से अधिक किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आमिर खान ने खेती शाला, गुट खेती, पानी की बचत आदि पर खुलकर संवाद किया। उन्‍होंने खेती और फिल्‍म के सह संबंधो पर भी अपनी बात रखी।
इस दौरान नागार्जुन अतिथि गृह में उन्‍होंने कुलपति, कुलसचिव, अधिकारियों के साथ चर्चा की और विश्‍वविद्यालय के बारे में अवगत हुए। इस अवसर पर राजेश अरोड़ा, डॉ. राजेश्‍वर सिंह, केके त्रिपाठी, बीएस मिरगे, राजेश यादव, सुधीर खरकटे, कमल शर्मा, राजीव पाठक, विवेक त्रिपाठी, शुभम सोनी आदि उपस्थित थे। विश्‍वविद्यालय के कार्यक्रम के बाद उन्‍होंने सेवाग्राम आश्रम को भेंट दी।