7 जुलाई को निकलेगी श्री जगन्नाथ रथ यात्रा
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डालीगंज स्थित श्री माधव मंदिर वार्षिकोत्सव व श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने हेतु डालीगंज कार्यालय पर बैठक आयोजित किया गया।
प्रवक्ता अनुराग साहू ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत 4 जुलाई को सामूहिक हवन यज्ञ से होगी। 5 जुलाई को श्री कृष्ण लीलाओं पर नृत्य नाटिका, 6 जुलाई को सुंदर कांड, भजन संध्या, 7 जुलाई को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा, 8 जुलाई को संत सम्मेलन एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि 7 जुलाई को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सायं 4 बजे श्रीमाधव मंदिर से प्रारंभ होकर, नजीरगंज, शंकरनगर, श्री राम कृष्ण मठ, अयोध्या रोड रामाधीन सिंह लान, चरही, पन्ना लाल चौराहा, डालीगंज पुल होते हुए डालीगंज बाजार, हसनगंज कोतवाली, मंदिर पर सम्पन्न होगी।
बैठक में अध्यक्ष बिहारी लाल साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमकार जायसवाल, भारत भूषण गुप्ता, धनश्याम दास अग्रवाल, श्याम जी साहू, राकेश साहू, दिनेश साहू, अनुराग साहू उपस्थित थे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal