लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के प्रबन्धन संकाय के एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्रों का विदाई समारोह बहुउद्देशीय सभगार में हुआ। इस विदाई समारोह की मुख्य अतिथि एकेटीयू की प्रथम महिला सरोज पाण्डेय रही। इस अवसर पर विभाग के समस्त छात्र-छात्राए व शिक्षक गण मौजूद रहें।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सरोज पाण्डेय जी व समस्त शिक्षक गण द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ। एसोसिएट प्रोफेसर डा. रवि शर्मा ने मुख्य अतिथि सरोज पाण्डेय को पुष्प् गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रमो का प्रस्तुतिकरण किया। प्रथम वर्ष के छात्रों ने द्वितीय वर्ष के छात्रों हेतु विभिन्न रोचक खेल का आयोजन किया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने माता-पिता व विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने की शुभकामना दी।
कार्यक्रम के विभिन्न खेलो के अंको के आधार पर एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्र आदित्य शुक्ला व अंशिका सिंह को क्रमशः मिस्टर फेयरवेल व मिस फेयरवेल चुना गया। इसके अतिरिक्त रजनीश शर्मा, दुर्गावती सिंह, रोमी पाण्डेय व अमित वर्मा क्रमशः मि0 परफार्मर वेस्ट पर्सनालिटी, बेस्ट ड्रेस्ड व स्टार ऑफ द डे चुने गये। कार्यक्रम का मंच संचालन एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा आंचल कुमारी व सोनल पाण्डेय ने किया।