Sunday , February 23 2025

IT कॉलेज : NCC 19 यूपी गर्ल्स बटालियन ने मनाया योग दिवस

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। 10वें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आईटी कॉलेज महाविद्यालय की एनसीसी बटालियन की छात्राओं ने कॉलेज की प्रेसीडेन्ट डॉ. ई.एस. चार्ल्स के प्रोत्साहन, प्राचार्या प्रो. पैन्जी सिंह के दिशा निर्देशन तथा मेजर प्रो. बारिश जेम्स के संचालन में उत्साह पूर्वक योग अभ्यास किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या द्वारा योग दिवस की थीम “स्वयं ओर समाज के लिए योग” पर प्रकाश डालते हुए योग को अपनी दिनचर्या में सम्मलित करने का संकल्प लेने से हुआ। कॉलेज में पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

इसके पूर्व प्रातः 5 बजे रिवरफ्रन्ट पर एनसीसी ग्रुप द्वारा आयोजित योगाभ्यास में भी कैडेट्स ने भाग लिया। योग प्रोटोकाल का पालन करते हुए विभिन्न योगासनो सूर्य नमस्कार, वज्रासन इत्यादि लगभग 12 आसन किये। एनसीसी कैडिट विधि, अंजली, सार्जेन्ट शताक्षी ने अपना सहयोग दिया।