लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। वर्ल्ड योगासन और योगासन भारत के सेक्रेटरी जनरल डॉ. जयदीप आर्य के मार्गदर्शन व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय और नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज के संयुक्त तत्वावधान में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

डॉ. शिवानी श्रीवास्तव के निर्देशन में आयोजित योग दिवस में बतौर मुख्य अतिथि योग प्रशिक्षक पीयूष कांत मिश्रा (नेशनल ऑर्गेनाइजिंग डायरेक्टर, योगासन भारत) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजीव यादव और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विशाल प्रताप सिंह ने किया।

इस अवसर पर डॉ. शरद कुमार वैश्य, डॉ. विनीता लाल, डॉ. सविता सिंह, डॉ. पारुल मिश्रा, डॉ. ज्योति, डॉ. सारिका सरकार, डॉ. राहुल पटेल, अरविंद, डॉ. भास्कर शर्मा, भावना मिश्रा, अमित, राजशील, राजकुमार, शिव शंकर सिंह सहित छात्राएं उपस्थिति रहीं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal