Sunday , November 24 2024

महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल : टीचर्स संग स्टूडेंट्स ने किया योग



लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत लोक शिक्षा परिषद लखनऊ चैप्टर एकल अभियान व महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में विश्व योग दिवस मनाया गया।
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय “स्वयं और समाज के लिए के लिए योग” रखा गया। जिसमें समाज के सभी लोगो के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ाने पर बल दिया गया। योग दिवस के इस शुभ अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें उन्हें विभिन्न प्रकार के योगासन सिखाए गए। जिससे विद्यार्थियों की शारीरिक और मानसिक क्षमता का भरपूर विकास हो सके।


योग दिवस पर योग गुरु ओएन अवस्थी ने योग के महत्व को बताया व छात्र-छात्राओं को ऐसे योग सीखने की सलाह दी जो उसकी बुद्धि और शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के अध्यक्ष आशीष कुमार अग्रवाल सचिव राजीव अग्रवाल, उप-प्रधानाचार्या शालू श्रीवास्तव व कार्यकारिणी सदस्य प्रमेश मित्तल उपस्थित रहे।