Friday , January 10 2025

वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने सुंदरकांड पाठ संग आयोजित किया भंडारा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ज्येष्ठ मास के अंतिम बड़े मंगलवार को वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति एवं पुस्तकालय, केशवनगर के द्वारा विशाल भण्डारा आयोजित किया गया। वरिष्ठजनों द्वारा सर्वप्रथम सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया। तत्पश्चात पूड़ी-सब्जी एवं मिष्ठान वितरण कर भण्डारा प्रारंभ किया गया। भक्तजनों ने भण्डारा का आनंद लिया।


इस अवसर पर समिति के संस्थापक ज्ञानेश्वर शर्मा, अध्यक्ष आरएन अवस्थी, उपाध्यक्ष बीएन गुप्ता, सुरेश चंद्रा ‘सुराज’, महासचिव अनूप शुक्ला, धर्मार्थ सचिव वीर भास्कर सिंह, संयुक्त महासचिव राकेश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष आरके निगम तथा सदस्य प्रकाश नारायण शुक्ला, पीके वाजपेयी, चंद्र देव दुबे, पंकज बाजपेई, महादेव सिंह सहित अन्य सम्मानित गणमान्य उपस्थित रहे।