Thursday , January 15 2026

शरबत, वेज पुलाव, छोला संग भक्तों को वितरित किया बूंदी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)I जेठ माह के अंतिम मंगलवार के अवसर पर रॉयल कैफे समूह ने सहारागंज स्थित परिसर के बाहर प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
विभिन्न धर्मों के लोगो और परिवारी जनों की उपस्थिति में देर शाम तक भंडारा चला। भंडारे में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद और पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने लोगो को प्रसाद बांटा। रॉयल कैफे ग्रुप के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा और एमडी संदीप आहूजा ने बताया कि भंडारे में ठंडा शरबत और देसी घी से बने व्यंजन -वेज पुलाव, छोले, बूंदी आदि वितरण किया गया।


इस अवसर पर लखन आहूजा, श्याम क्रिश्नानि, अब्दुल अज़ीज़ सिद्दिकी, अब्दुल वहीद, महेश दीक्षित, केडी मिश्रा, सुशील दूबे, राम जी, राजेश मखीजा, डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी, एमएम मोहसिन, डॉक्टर राधे श्याम यादव सहित भक्तगण उपस्थित रहे।