Sunday , February 23 2025

AMITY UNIVERSITY : बड़ा मंगल पर कर्मचारियों ने सुंदरकांड पाठ संग वितरित किया प्रसाद

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जेठ मास के चौथे बड़ा मंगल के अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के कर्मचारियों द्वारा विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने विशाल भंडारा आयोजित किया गया।

रंगबिरंगे फूलों और झालरों से सजे पंडाल में एमिटी लखनऊ परिसर के उप-प्रतिकुलपति सेवानिवृत्त विंग कमांडर डा. अनिल कुमार तिवारी ने बजरंगबली का पूजन कर सभी के लिए स्वास्थ और समृद्धि की कामना की। जीएम अकाउंट रवीश कुमार अरोड़ा और प्रोफेसर डा. निमिष गुप्ता ने सभी को पारम्परिक स्वादिष्ट पूड़ी-सब्जी और बूंदी का प्रसाद वितरित किया।


इसके पूर्व विश्वविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और कर्मचारी गणों ने सुंदरकांड का पाठ किया। प्रसाद वितरण के दौरान भी हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और हनुमानाष्टक का पाठ जारी रहा। भंडारे में एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के समस्त विभागाध्यक्ष और कर्मचारी शामिल हुए।