Sunday , January 19 2025

AKTU : HDFC स्टार्टअप बिल्ड प्रोग्राम का ओरिएंटेशन कार्यक्रम 18 जून को

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब, लखनऊ द्वारा 18 जून को एक वर्चुअल ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश के स्टार्टअप्स और इनक्यूबेशन सेंटरों के बीच सहयोगात्मक पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जय प्रकाश पाण्डेय के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले इस वर्चुअल सत्र में एचडीएफसी बैंक के शीर्ष अधिकारी अपने ज्ञान और अनुभव साझा करेंगे। वक्ताओं में अंश राज (ज़ोनल हेड, एचडीएफसी), आशीष अग्रवाल (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, एचडीएफसी) और अभिनव मयाराम (असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, एचडीएफसी) शामिल हैं। ये विशेषज्ञ स्टार्टअप्स को एचडीएफसी स्टार्टअप बिल्ड प्रोग्राम के तहत मिलने वाले फंडिंग, मेंटरशिप और संसाधनों के बारे में जानकारी देंगे।

एचडीएफसी स्टार्टअप बिल्ड प्रोग्राम का उद्देश्य नवाचार को प्रोत्साहित करना और उभरते उद्यमियों को वित्तीय समर्थन, मार्गदर्शन और संसाधनों की उपलब्धता प्रदान करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्टार्टअप्स को एचडीएफसी बैंक के व्यापक नेटवर्क और विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा, जिससे वे अपने व्यवसाय को अगले स्तर तक ले जा सकेंगे।

एचडीएफसी स्टार्टअप बिल्ड प्रोग्राम के तहत कई प्रमुख पहलों की शुरुआत की गई है।
फंडिंग सपोर्ट: स्टार्टअप्स को शुरुआती और विकास चरण में वित्तीय सहायता प्रदान करना।
मेंटोरशिप प्रोग्राम: अनुभवी उद्योग विशेषज्ञों और सफल उद्यमियों से नियमित मार्गदर्शन और सलाह।
नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म: संभावित निवेशकों, भागीदारों और ग्राहकों के साथ जुड़ने के अवसर।
बिजनेस सॉल्यूशंस: स्टार्टअप्स को विशेष बैंकिंग सेवाएं और समाधान प्रदान करना, जैसे कि कस्टमाइज्ड बैंकिंग प्रोडक्ट्स, डिजिटल पेमेंट्स और बिजनेस अकाउंट्स।
वित्तीय साक्षरता: वित्तीय प्रबंधन, निवेश, और कराधान पर कार्यशालाओं और सेमिनारों का आयोजन।

सत्र में शामिल होने के लिए सभी स्टार्टअप्स और इनक्यूबेशन सेंटर्स को निमंत्रण भेजा गया है। वर्चुअल मोड में आयोजित होने के कारण, उत्तर प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के स्टार्टअप्स भी इस महत्वपूर्ण सत्र में भाग ले सकेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य स्टार्टअप समुदाय में नवाचार, सहयोग और विकास को बढ़ावा देना है।

इस सत्र के मुख्य आकर्षण में विशेषज्ञ वार्ता, इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र और नेटवर्किंग के अवसर शामिल हैं। अंश राज, आशीष अग्रवाल और अभिनव मयाराम स्टार्टअप इकोसिस्टम के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे और प्रतिभागियों के सवालों का जवाब देंगे।

इनोवेशन हब AKTU के इस ओरिएंटेशन सत्र में भाग लेकर स्टार्टअप्स अपने व्यवसाय को तेजी से बढ़ाने के लिए आवश्यक अंतर्दृष्टि और रणनीतियाँ सीख सकते हैं।