लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ मेट्रो त्योहारी सीज़न की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए 14 जून से 16 जून तक 3 दिवसीय समर गंजिंग कार्निवल का आयोजन कर रहा है। मेगा कार्निवल में हस्तशिल्प, बेकरी, गृह सज्जा, सिरेमिक प्लांट, प्लांट आदि में पूरी तरह से ‘भारत में निर्मित’ स्वदेशी वस्तुओं का प्रदर्शन/बिक्री होगी।
प्रदर्शनी के साथ-साथ लखनऊ मेट्रो के यात्री हजरतगंज मेट्रो स्टेशन और चारबाग मेट्रो स्टेशन पर आयोजित दो पुस्तक मेलों का भी दौरा कर सकते हैं।
कार्निवल 14 जून को शुरू होगा और 16 जून को हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर समाप्त होगा। हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर एक सेल्फी स्टैंड भी बनाया जाएगा। लोग सुबह 11 बजे से रात 8 बजे के बीच स्टॉल पर जा सकते हैं। 1 जून को बीइंग बुकिश बुक फेयर ने हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर एक बुक स्टॉल लगाया है और इसका समापन 08 अगस्त को होगा। वहीं 5 जून से 15 जुलाई तक चारबाग मेट्रो स्टेशन पर बुकफ्लिक्स बुकफेयर का आयोजन किया गया है।