Friday , January 10 2025

बाल निकुंज‌ : पौधरोपण व भंडारे संग विश्व पर्यावरण सप्ताह का समापन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज, मोहिबुल्लापुर शाखा में विश्व पर्यावरण सप्ताह के के तहत स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, पर्यावरण संरक्षण चित्रकला प्रतियोगिता, पर्यावरण संवर्धन निबंध प्रतियोगिता आदि विभिन्न आयोजन किए गए।

समापन पर मंगलवार को नीम, अशोक, बेलपत्र आदि पौधों का रोपण किया गया। वहीं पर्यावरण संवर्धन व बचाव विषय पर संगोष्ठी में शिक्षक शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को सुखी जीवन के प्रति जागरूक किया गया। 

 मुख्य अतिथि मनोज सक्सेना (क्षेत्रीय प्रबंधक, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया) ने कहा कि हम सभी को प्रतिवर्ष एक पौधा  अवश्य लगाना चाहिए। ये वृक्ष हमारे जीवन के पांच तत्वों के साथ अहम भूमिका निभाते हैं। दूषित वातावरण हम सभी की दिनचर्या को बहुत अधिक प्रभावित करता है। इसको हल्के में नहीं लेना चाहिए। इसकी उपेक्षा नहीं करनी चाहिए। इसके प्रति हमें सदैव जागरूक बने रहने की नितांत आवश्यकता है।

स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 10 की सबा आफरीन को प्रथम, कक्षा 12 की दीपिका शर्मा को द्वितीय, तृतीय स्थान कक्षा 10 की लक्ष्मी वर्मा को मिला। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

वहीं बाल निकुंज इंटर कॉलेज BOYS विंग में ज्येष्ठ माह के तृतीय बड़े मंगलवार के मौके पर सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ हुआ। कन्या भोज के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन देर शाम तक चलता रहा।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ कॉलेज के प्रबंध निदेशक एचएन‌ जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला, प्रधानाचार्या भगवती भंडारी, उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या, इंचार्जेस एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।