Friday , January 10 2025

बाल निकुंज : अंतर्शाखीय क्रिकेट टूर्नामेंट में ‌ब्वॉयज विंग व पल्टन छावनी अव्वल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर शाखा स्थित स्पोर्टस ग्राउंड में शुक्रवार को अन्तर्शाखीय क्रिकेट टूर्नामेंट “बालक वर्ग” में प्राइमरी और जूनियर कक्षाओं के चार ग्रुपों में मैच की शुरुआत हुई। 

प्राइमरी ग्रुप-A के दो लीग मैच खेले गए। पहला मैच बाल निकुंज विद्यालय डे बोर्डिंग व बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग के मध्य खेला गया। जिसमें टास जीतकर डे बोर्डिंग के कप्तान ने‌ फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्वॉयज विंग की टीम ने आरंभ से ही आक्रामक धुआंधार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। टीम ने 7 छक्के और 4 चौकों की मदद से 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए। जवाब में उतरी डे बोर्डिंग की टीम 7 ओवर में 53 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार ब्वॉयज विंग की टीम 5 विकेट से विजयी रही। मैन ऑफ द मैच सूरज यादव ने 7‌‌ छक्के‌ और दो चौकों ‌की‌ मदद से 62 रन बनाए तथा 4 ओवर में 12 रन‌ देकर 3‌ विकेट भी लिए।

दूसरा मैच बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी व बाल निकुंज विद्यालय डे बोर्डिंग के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डे बोर्डिंग की टीम सातवें ओवर में 31 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में उतरी पल्टन छावनी की टीम के दोनों ओपनर ने चार ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। मैंन ऑफ द मैच आस्तिक कुमार ने सर्वाधिक 19 रन बनाए और तीन ओवर में सात रन देकर तीन विकेट भी लिए।

इस अवसर पर कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा,  कॉमेंटेटर अरविंद दीक्षित एवं सभी शाखाओं के स्पोर्टस इंचार्ज एवं स्पोर्टस प्रशिक्षक उपस्थित रहे।