Saturday , January 11 2025

बाल निकुंज : हाईस्कूल के 312 मेधावी सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर शाखा के सभागार में “मेधावी सम्मान समारोह” आयोजित किया गया। जिसमें हाई स्कूल के 312 मेधावियों को मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश कुमार जायसवाल (मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ) एवं एमडी एचएन जायसवाल ने शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती का पूजन दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण के साथ वंदना गीत एवं स्वागत गीत से हुआ। तत्पश्चात व्यायज विंग के बच्चों की मंडली ने “दमा दम मस्त कलंदर, अली का पहला नंबर” की प्रस्तुति दी।

कॉलेज टॉपर शिवांश पांडे (96.13%) को उनके माता-पिता एवं गुरूओं के साथ मुख्य अतिथि ने विशेष रूप से सम्मानित किया। इसके बाद क्रमशः सभी 6 विषयों, 5 विषयों, 4 विषयों, 3 विषयों, 2 विषयों और एक विषय में डिस्टिंक्शन मार्क्स प्राप्त करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने कहाकि अगर मेरी शिक्षा के समय में मुझे इतनी सुविधा मिली होती तो कितना अच्छा होता।  बच्चों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ इतनी सब सुविधाओं के रहते आपको बड़ी से बड़ी बुलंदियों को छूने का सुअवसर मिला है, इसका भरपूर उपयोग करें। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या भगवती भंडारी, उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या, इंचार्जेस तथा अभिभावकगण उपस्थित रहे।