Friday , January 10 2025

मतदाता सहयोग केन्द्र के माध्यम वोटर्स का किया सहयोग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जानकीपुरम विस्तार में मतदाताओं की मदद के लिए मतदाता सहयोग केन्द्र लगाया गया। एकल ग्राम संगठन, एनजीओ प्रभाग प्रमुख डा. अमित सक्सेना, लक्ष्य जन कल्याण समिति के अध्यक्ष एसके बाजपेई, जनविकास महासभा के अध्यक्ष पंकज तिवारी, जनविकास महासभा की संगठन मंत्री एवं सृजन फाउंडेशन की सचिव दिव्या शुक्ला के सहयोग लगाये गये इस केन्द्र के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करवाने संबंधी सहयोग करने के साथ गर्मी से राहत के लिये सभी उपायों की व्यवस्था की गई। जिसके अंतर्गत ई रिक्शा, पीने के पानी एवं जलपान इत्यादि की व्यवस्था की गई साथ ही साथ बच्चों के खेलकूद के लिए भी सुविधा रखी गई। क्षेत्र के मतदाताओं ने इसका लाभ भी उठाया और इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह के उपाय से वोटिंग परसेंटेज बढ़ाया जा सकता है।