Saturday , January 11 2025

सात दिवसीय योग शिविर में बताया मताधिकार का महत्व, मेधावियों को किया सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रो. सुखवीर सिंघल की स्मृति में स्थापित कला भारती ट्रस्ट द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सात दिवसीय योग शिविर आयोजित किया गया। 13 मई से राजा रामपाल सिंह पार्क में चल रहे इस योग शिविर का रविवार को समापन हो गया।

जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश चन्द्र जायसवाल ने जनमानस को प्रतिदिन प्रातः 5 से 6.30 बजे तक नियमित योग साधना करवाया एवं योग प्राणायाम प्रशिक्षण भी दिया। जिसमें बालक, युवा, महिलाओं एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। योग शिविर के माध्यम से सभी को मताधिकार के महत्व को बताया गया।

योग शिविर के समापन पर अर्जुन, देव अग्रवाल को हाई स्कूल में एवं अर्चित को इंटर में उच्च प्रदर्शन के लिए संस्था की प्रबंधक प्रियम चंद्रा ने पुरस्कृत कर सम्मानित  किया। वहीं योग शिविर में नियमित उपस्थिति दर्ज करवाने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया।

सभी को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ ही “पहले मतदान फिर जलपान” का संकल्प दिलाया गया। समापन दिवस पर 70 से अधिक योग साधक उपस्थित रहें। जिसमें मुख्य रूप से सुभाष, आशीष, हर्ष, प्रियम, स्तुति, भवानी, रमन एवं हेमलता अपनी समस्त योग टीम के साथ उपस्थित रहे।