Sunday , November 24 2024

AKTU अपने छात्रों को बनायेगा आर्टिशियल इंटेलिजेंस का एक्सपर्ट

– विश्वविद्यालय और आईबीएम के बीच हुए एमओयू के तहत कंपनी निःशुल्क करायेगी तीन नई उभरती तकनीकी में ऑनलाइन कोर्स

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने छात्रों को नई उभरती तकनीकी में एक्सपर्ट बनाने पर जोर दे रही है। जिससे कि पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र आसानी से रोजगार पा सकें। इस दिशा में कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय के निर्देशन में विश्वविद्यालय ने आईबीएम से एमओयू किया था। जिसके तहत कंपनी अब संबद्ध संस्थानों के छात्रों को निःशुल्क ऑनलाइन कोर्स कराने जा रही है। कोर्स करने के लिए छात्रों को गूगल फाॅर्म को भरना होगा।

एआई, डाटा साइंस और क्लाउड कम्प्यूटिंग

आइबीएम ऑनलाइन रूप से छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एआई फंडामेंटल्स, फंडामेंटल्स ऑफ सस्टेनबिलिटी एंड टेक्नोलाॅजी और इंट्रोडक्शन टू जेनेरेटिव एआई इन एक्शन के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगां इसी तरह डाटा साइंस में डाटा फंडामेंटल्स, ओपेन डीएस 4 ऑल और क्लाउड कम्प्यूटिंग में फंडामेंटल्स के बारे में विशेषज्ञ कोर्स करायेंगे। इस कोर्स को बीटेक सीएसई और आईटी के छात्र कर सकते हैं। डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो. नीलम श्रीवास्तव के अनुसार ऐसे कोर्स से छात्रों को काफी लाभ मिलता है।