Friday , January 10 2025

बाल निकुंज : स्टूडेंट्स व टीचर्स को दिलाई शत प्रतिशत मतदान की शपथ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा में बुधवार को शत-प्रतिशत मतदान करने व कराने के लिए स्टूडेंट्स व टीचर्स को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।‌ साथ ही मतदाता जागरूकता विषयक रंगमंच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सजग किया गया।

प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला, उप प्रधानाचार्य शैलेंद्र सिंह एवं इंचार्ज अरविंद दीक्षित ने बच्चों को संवैधानिक मूल्यों एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत व सुदृढ़ करने के भाव से एक-एक वोट के महत्व, अनिवार्यता और उसके राजनैतिक मूल्य के प्रति जागरूक किया। सभी ने अपने-अपने परिवारी जन, पड़ोसियों व रिश्तेदारों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।