Saturday , January 11 2025

न्यायिक क्षेत्र में जाना चाहती है अदिति सिंह

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की हाईस्कूल परीक्षा में अयोध्या मार्ग स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल (गोयल कैम्पस) की छात्रा अदिति सिंह 99 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ की टॉपर बनी। अदिति सिंह वकालत करना चाहती है, जिससे वह बेगुनाह लोगो को न्याय दिला सके। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता पिता और टीचर को देते हुए अदिति ने कहाकि माता-पिता और टीचर मेरे लिए सबसे बड़े प्रेरक रहे हैं। उन्होंने हमेशा मुझ पर विश्वास किया है। उनके समर्थन और विश्वास ने ही मुझे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है।

ये भी पढ़े : CBSE : जयपुरिया गोयल कैम्पस के मेधावियों ने लहराया सफलता का परचम

अदिति ने कहाकि स्टूडेंट्स को एनसीईआरटी की किताबों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। कम से कम 10 साल पुराने प्रश्नपत्रों को अध्ययन कर नियमित अभ्यास करना आवश्यक है। स्कूल में आयोजित होने वाले प्री बोर्ड पर ध्यान देने और फीडबैक लेने से भी उन्हें खुद को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। मैं आज खुश हूं कि मेरे इस उपलब्धि ने मेरे माता-पिता और शिक्षकों को गौरवान्वित किया है। अदिति वकालत में अपना कैरियर बनाना चाहती है।