Saturday , January 11 2025

बाल निकुंज : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 171 मेधावी सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 06 विषयों, 05 विषयों, 04 विषयों, 03 विषयों, 2 विषयों और एक विषय में डिस्टिंक्शन मार्क्स प्राप्त करने वाले हाईस्कूल के 77 और इंटरमीडिएट के 94, मेधावियों को मुख्य अतिथि डा. मुकेश कुमार सिंह (उप शिक्षा निदेशक सर्व शिक्षा अभियान) एवं कालेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने मेधावियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने माता सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया। मां सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से शुरू हुये समारोह में प्राइमरी व जूनियर कक्षाओं के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस मौके पर कालेज कोआर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला, उप प्रधानाचार्य शैलेंद्र सिंह, इंचार्ज, शिक्षक एवं अभिभावकगण  उपस्थित रहे।