Sunday , February 23 2025

“सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हरिहर नगर इंदिरानगर स्थित ड्रीम इंडिया स्कूल के विद्यार्थियों ने शनिवार को प्रिंसिपल डॉ. रचना सक्सेना के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली क्षेत्र के विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए वापस स्कूल परिसर पर समाप्त हुई। रैली में बच्चों ने “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो” जैसे विभिन्न नारों के द्वारा लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया।

प्रिंसिपल डॉ. रचना सक्सेना ने कहाकि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है। भारत के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाना चाहिए। देश के हर नागरिक जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई हो वे सभी 20 मई को अपना मतदान जरूर करे।