Saturday , January 11 2025

ST. JOSEPH : मदर्स डे पर बच्चों संग मम्मियों ने किया डांस, मचाया धमाल

  

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सेंट जोसेफ समूह की सीतापुर रोड शाखा में शनिवार को मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने “तुझ में रब दिखता है…”, “मां मेरी मां…” गीत पर खूब धमाल मचाया।

विद्यालय की निदेशक नम्रता अग्रवाल ने विद्या की देवी मां सरस्वती पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बच्चों के मदर्स को ग्रीटिंग देकर सम्मानित किया। इसके बाद “मेरे कदमों तले जमाना…” गीत पर बच्चों ने मम्मी के साथ रैंप वाॅक किया। “थाम के हाथ तेरा गीत…” एवं “मां मैं तेरा लाडला…” पर बच्चों ने अपनी मम्मी का हाथ पकड़ कर डांस किया।

इस अवसर पर रैंप वॉक, टंग ट्विस्टर जैसी अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रैंप वाक में मेघा त्रिवेदी, श्वेता वर्मा, रुचि श्रीवास्तव, भारती शुक्ला और कविता श्रीवास्तव को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या के अलावा सभी शिक्षक गण और बड़ी संख्या में बच्चों की माताएं मौजूद रही। प्री प्राइमरी इंचार्ज लता लोहुमी ने सभी का सहृदय आभार व्यक्त किया।