Wednesday , November 13 2024

अरूणित व शरद मिस्टर और शेफाली व दिव्यांशी चुनी गईं मिस फेयरवेल

 

बोरा इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइन्सेज में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य, गीत, कविता, रैम्प वॉक से बिखेरे जलवे

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइन्सेज में बीएड, बीएलएड के जूनियर छात्र-छात्राओं ने सीनियर्स के लिए शुक्रवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। हरनन्द हॉल में सीनियर्स छात्र-छात्राओं का परम्परागत ढंग से माँथे पर टीका लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलन, माँ सरस्वती व स्व. डीपी बोरा के चित्र पर पुष्प अर्पण व सरस्वती वन्दना गीत द्वारा किया गया।

तत्पश्चात बीएड, बीएलएड अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने समूह नृत्य, टैलेन्ट हन्ट प्रोग्राम, युगल नृत्य, गीत, कविता पाठ, एकांकी, रैम्प वॉक एवं विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर बीएड से मिस्टर एण्ड मिस फेयरवेल अरूणित शुक्ला व शेफाली, मिस्टर एण्ड मिस रनर अप श्यामा शक्ति व प्रिया सिंह, मिस ग्रेसफुल निहारिका त्रिपाठी, मिस गाॅर्जियस तनु को चुना गया। वहीं बीएलएड से मिस्टर एण्ड मिस फेयरवेल शरद कुमार व दिव्यांशी मिश्रा, मिस्टर एण्ड मिस रनर अप प्रकेश पाण्डेय व अंकिता वर्मा, मिस्टर हैण्डसम आयुश चौरसिया एण्ड मिस ब्यूटीफुल पूनम यादव को चुना गया। 

कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य डॉ. गिरीश चन्द्र पाठक एवं अन्य प्राध्यापकों ने सत्र में आयोजित विभिन्न प्रतियोगितायों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, पदक एवं उपहार प्रदान किया। प्राचार्य डॉ. गिरीश चन्द्र पाठक ने आभार ज्ञापन किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन बीएड द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा निधि मिश्रा, आयुशी त्रिपाठी एवं आदर्श यादव व बीएलएड की छात्रा मुस्कान गुप्ता व इषित मिश्रा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में संस्थान की उप-प्राचार्या डॉ. ऋचा दुबे, रजिस्ट्रार चेतन मिश्रा, सभी संकाय के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।