Saturday , January 11 2025

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन व अन्य मामलों में 127 एफआईआर दर्ज

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराने में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 1,48,52,256 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 91,30,890 तथा निजी स्थानों से 57,21,366 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 10,18,331, पोस्टर के 41,73,275, बैनर के 25,51,606 एवं अन्य 13,87,678 मामलों में कार्यवाही की गयी।

इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 7,96,550, पोस्टर के 26,49,561 बैनर के 14,33,842 एवं अन्य 8,41,413 मामलों में कार्यवाही की गयी। अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 1280 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 2195 मामलों में कार्यवाही की गयी। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 127 एफआईआर दर्ज, 06 एनसीआर सहित कुल 133 प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।