Thursday , January 9 2025

फन रिपब्लिक मॉल : इस मदर्स डे फूड कोर्ट में स्वादिष्ट व्यंजनों संग मिल रहा उपहार

750 या उससे अधिक का फूड ऑर्डर करने पर मिलेगा तय गिफ्ट हैंपर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। वन स्टॉप शॉपिंग डेस्टिनेशन फन रिपब्लिक मॉल वैसे तो अपने ग्राहकों के लिए हमेशा कुछ न कुछ खास करता आया है लेकिन इस मदर्स डे उसने अपने ग्राहकों को कुछ नया कुछ अनोखा देने की ठानी है।

फन रिपब्लिक मॉल में 4 मई से 12 मई तक ग्राहकों को खाने के साथ साथ कुछ पाने का भी मौका मिलेगा। यानी फन रिपब्लिक मॉल के फूड कोर्ट के किसी भी आउटलेट से 750 या उससे ज्यादा का फूड ऑर्डर करने पर तय गिफ्ट मिल रहा है। खाना खाने के साथ साथ गिफ्ट हैंपर मिलना ये वाकई में अनोखा और अपनी तरह का पहला ऑफर है।

फन रिपब्लिक मॉल की मार्केटिंग मैनेजर प्रीति पांडे ने कहा कि माँ सिर्फ एक शब्द नही बल्कि जीवन का आधार है, माँ त्याग का दूसरा नाम है। हमनें इसी सोच के साथ शहर के हर शख्स के लिए ये खास ऑफर पेश किया है। जिसमे हमारे फूड कोर्ट से 750 या उससे अधिक के ऑर्डर पर अश्योर्ड गिफ्ट यानी तय तोहफा दे रहा है। फन रिपब्लिक मॉल चाहेगा की ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे मॉल आएं और इस ऑफर का लाभ उठाएं।