लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अर्पिता सिंह ने कक्षा 12th (ISC बोर्ड) में 98.75% अंक पर्याप्त कर परिवार और अपने जनपद का नाम रोशन किया है। अर्पिता के पिता प्रदीप कुमार सिंह वर्तमान में ARTO मथुरा के पद पर तैनात है और मां विभा सिंह ग्रहणी है। अर्पिता के मामा शैलेन्द्र कुमार सिंह वर्तमान में जिला अधिकारी मथुरा के पद पर कार्यरत है। चाचा सुधीर सिंह भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी है। अर्पिता का लक्ष्य जज बनने का है।
आईएससी की परीक्षा में 10123 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जिसमें 98.15 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे। 92 विद्यालयों में परीक्षा हुई थी। जारी परिणामों में सीएमएस के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए उच्च अंक प्राप्त किए। सीएमएस की अन्वी श्रीवास्तव और शौर्य वर्मा को 99.50 प्रतिशत अंक मिले। वहीं सीएमएस के ही अभिनव रघुवंशी, प्रांजल कुमार गुप्ता, सौम्या शुक्ल, शगुन, तान्या वर्मा, अग्रिम देव शर्मा को 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।