Saturday , January 11 2025

बाल निकुंज : दोहरा सम्मान पाकर खिल उठे यूपी बोर्ड मेरिट लिस्ट टॉपर के चेहरे

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद शाखा में मंगलवार को मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 में जनपद लखनऊ की टॉप 10 मेरिट लिस्ट में आए सभी शाखाओं के हाईस्कूल के 09 तथा इंटरमीडिएट के तीन टॉपर को कॉलेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने प्रशस्ति पत्र, रेंजर साइकिल एवं रुपया 5100/- का चेक देकर सम्मानित किया।

वहीं बतौर मुख्य अतिथि मौजूद अजय खन्ना (जनरल मैनेजर, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया लखनऊ) ने बैंक की ओर से प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं विशिष्ट पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। एक साथ दोहरा सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे और उनकी खुशी का ठिकाना न रहा।

इसी के साथ ही बाल निकुंज गर्ल्स अकादमी के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 के मेधावियों में 6 विषयों, पांच विषयों, चार विषयों, तीन विषयों, दो विषयों और एक विषय में डिस्टिंक्शन मार्क्स अर्जित करने वाले सभी 72 मेधावियों को भी प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं विशेष पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बच्चों को सतर्क किया कि “सबसे पहले आप अपना एक लक्ष्य तय कर लीजिए और फिर उस पर तन-मन-धन से जुट जाइए। लक्ष्य पाने तक उसका पीछा नहीं छोड़ना है, चाहे समय जो लग जाए, गुरुओं का सहयोग लेते रहिएगा। सफलता आपको अवश्य मिलेगी। बैंक भी रुपया 40 लाख तक आपके सिग्नेचर मात्र पर हायर एजुकेशन ऋण प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहेगा।”

इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के हिंदी अधिकारी एवं शाखा प्रबंधक अलीगंज, कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या डॉ. अनूप कुमारी शुक्ला, सभी शाखाओं के इंचार्जेस तथा संबंधित कक्षाओं के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।