Saturday , January 11 2025

छात्राओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, की ये अपील

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में स्वीप नोडल एवं सदस्यों, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों, एनसीसी एवम् रेंजर्स प्रभारियों की मीटिंग हुई। जिसमें मतदाता जागरूकता हेतु अहिबरनपुर बस्ती को गोद लेने पर सहमति हुई।

मीटिंग में प्राचार्य प्रो. अनुराधा तिवारी, स्वीप नोडल डॉ. पारुल मिश्रा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्रद्धा द्विवेदी एवं डॉ. राहुल पटेल, NCC प्रभारी डॉ. ले. प्रतिमा शर्मा, रेंजर्स प्रभारी डॉ. मीनाक्षी शुक्ला एवं डा. सविता सिंह सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

इस दौरान अहिबरनपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु मतदाता जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता शपथ, मतदाता जागरूकता रैली एवं मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसके साथ ही छात्राओं द्वारा घरों में जाकर लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया गया।

प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने समस्त छात्रों को “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” स्लोगन के साथ उनका मनोबल बढ़ाया और गांव में जाकर जागरूकता कार्यक्रम हेतु उनके कार्य की सराहना भी की। इस जागरूकता अभियान में स्वीप नोडल अधिकारी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, एनसीसी प्रभारी रेंजर्स प्रभारी एवं लगभग 100 छात्राओ सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।