Saturday , January 11 2025

मेधावी सम्मान समारोह संग मनाया गया ग्रैंड पैरेंट्स एवं मदर्स डे

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। श्री अयोध्या सिंह मेमोरियल इन्टर कॉलेज में ग्रांड पैरंट्स एवं मदर्स डे मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक शैल सिंह ने मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। चेयरमैन महेन्द्र प्रताप सिंह एवं विद्यालय की प्रबंधक मैल सिंह ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। 

मां सरस्वती वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में प्री प्राइमरी के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्राइमरी के बच्चों ने ‘पानी बचाओं पर लघु नाटिका की प्रस्तुति से सभी को जागरुक किया। सीनियर ग्रुप के बच्चों द्वारा रामायण की जीवत प्रस्तुति से सभी लोग रोमांचित हो उठे। नारी शक्ति को समर्पित लघु नाटिका का प्रस्तुति करण बड़े ही सजीव ढंग से किया गया।

कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा सिंह ने सभी अभिभावको को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. आशीष कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

मेधावियों को किया सम्मानित

कार्यक्रम में 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा 12 से उमा सिंह (93.2 प्रतिशत), विद्या सिंह (92.6 प्रतिशत) एवं कक्षा 10 से अभिषेक सिंह शामिल हैं। इन सभी को विद्यालय की प्रबंधक शैल सिंह ने प्रोत्साहन राशि रु 2100 भेंट की।

कक्षा 12 में 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में आयुष कुमार (88.2%), अल्पना बारी (87.4%), तान्या वर्मा (85.8%), आर्या झा (84.6%), रितिका पाल (82.2%), सलोनी शुकना (81.8%), आर्यन चौबे (81.4%), महिमा (80.8 %) एवं कक्षा 10 में अनुष्का गुप्ता (88.3%) समीक्षा वर्मा (87.8%), मोहित वर्मा (86.5%), स्मृति मिश्रा (81.8%), अदिति (81.5%) सचिन सिंह, खुशबू निशा (80.7%), श्वेता यादव (80.5%) शैलेष आर्या को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।