लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रदेश में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय वन डिस्ट्रिक्ट, वन इन्क्युबेर की पहल कर रहा है। इसके लिए कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में इनोवेशन हब की अगुवाई में संबद्ध संस्थानों में 300 इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित किया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को इनोवेशन हब के साथ कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, झांसी, बरेली के करीब 150 संबद्ध संस्थानों के प्रतिनिधियों की ऑनलाइन मीटिंग होगी। मीटिंग में इन्क्युबेशन सेंटर को स्थापित करने की रूपरेखा पर चचा की जाएगी। साथ ही इनोवेशन हब की ओर से सेंटर स्थापना में किये जाने वाले सहयोग के बारे में बताया जाएगा। आपको बता दें कि विश्वविद्यालय से पूरे प्रदेश के साढ़े सात सौ से ज्यादा कॉलेज संबद्ध हैं। इन संस्थानों में इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित होने से छात्रों के साथ ही स्थानीय लोगों का भी फायदा होगा। जो अपने आइडिया को इन सेंटर में स्टार्टअप के रूप में बदल सकेंगे।