Tuesday , May 13 2025

ST. JOSEPH : प्रिंसी वर्मा हेड गर्ल, राजवीर सिंह बने रुचि खंड शाखा के हेड Boy

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। रुचि खंड स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज मे सत्र 2024-25 के लिए प्रिंसी वर्मा को हेडगर्ल और राजवीर सिंह को हेडबॉय चुना गया। वाइस हेडगर्ल अश्मी बाजपेई, वाइस हेडवॉय आरुष श्रीवास्तव, शाम्भवी शुक्ला और उदित वीर सिंह को स्कूल कोऑर्डिनेटर, आयुषी सिंह एवं अक्षत सिंह को स्पोर्ट्स कैप्टन चुना गया।

प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने विद्यालय की हेडबॉय और हेडगर्ल को स्कूल ध्वज सौंपा। उन्होंने सभी चयनित सदस्यों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि “सूरज की तरह चमकना है, तो सूरज की तरह जलना होगा”। प्रशासनिक अधिकारी पल्लवी उपाध्याय, प्रधानाचार्या चारू खरबंदा ने निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी तथा उनको बैज प्रदान किये।