Friday , November 15 2024

BJP : राजनाथ सिंह व ओपी श्रीवास्तव के समर्थन में हुईं नुक्कड़ सभाएं

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ पूर्वी विधानसभा के अंतर्गत विकासनगर में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमे महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, लखनऊ पूर्वी उपचुनाव प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव, महानगर उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल, विवेक सिंह तोमर, विजय भुर्जी, पार्षद राकेश मिश्रा भी उपस्थित रहे।

लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहाकि केंद्रीय रक्षामंत्री, सांसद राजनाथ सिंह लखनऊ के विकास के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं। उनका कहना है अभी जो लखनऊ के विकास कार्य हुए हैं उनसे मैं संतुष्ट नहीं हूं अभी इससे कई गुना अधिक विकास कार्य किया जाना बाकी है। लखनऊ शहर मेट्रोपॉलिटन सिटी की तरह विकसित हो और रोजगार देने वाला शहर बने। साथ ही यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर विश्व स्तरीय बनाने के लिए कार्यरत है।

उन्होंने लखनऊ संसदीय सीट से राजनाथ सिंह व लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से ओपी श्रीवास्तव को भारी मतों से जिताने की अपील की।

पूर्वी विधानसभा में भाजपा नेत्री स्वाति सिंह ने मास्टर चौराहा महानगर रेलवे क्रॉसिंग पर नुक्कड़ सभा में उपस्थित निवासियों को संबोधित किया। वही उत्तर विधानसभा में विधायक डॉ. नीरज बोरा महाराजा अग्रसेन मार्ग पांडेय कॉम्पेक्स फैजुल्लागंज तृतीय एवं अयोध्या दास वार्ड में आयोजित नुक्कड़ सभा में उपस्थित रहे।

लखनऊ पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत महापौर सुषमा खर्कवाल ने कटरा रामलीला मैदान, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने बरौरा रोड स्थित तिराहा पर, विधान परिषद सदस्य रामचंद्र प्रधान ने पुरानी काशीराम कॉलोनी में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया।

मध्य विधानसभा के अंतर्गत भाजपा नेता दनिशी मंझी बिल्लौचपुरा चौराहा के कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कैंट विधानसभा के अंतर्गत पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने आनंद नगर चौराहा, भाजपा नेता मनीष शुक्ला ने कृष्णा नगर दुर्गा मंदिर, प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी ने उदयगंज मंदिर, राज्यसभा सांसद बृजलाल ने हाता माता दिन एवं लकड़ी महौल अखाड़ा में आयोजित नुक्कड़ सभा में उपस्थित होकर विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए पत्रक वितरण किया।