Friday , January 3 2025

बाल निकुंज : अन्तर्शाखीय कैरम प्रतियोगिता में पल्टन छावनी शाखा अव्वल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर BOYS विंग में शनिवार को अन्तर्शाखीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 45 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को 15 राउंड खेलने का अवसर दिया गया। जिसमें बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी से अब्दुल्ला और बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग की सब्या ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए अंतिम दौर तक बढ़त बनाए रखा।

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन शाखा के अब्दुल्ला ने सर्वाधिक 220 अंक प्राप्त कर “कैरम चैंपियन” बने। वहीं दूसरी तरफ बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग की सब्या 102 अंक प्राप्त कर रनरअप विजेता बनी। गर्ल्स विंग की प्रधानाचार्या भगवती भंडारी ने विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पर प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या के साथ बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी की क्रीड़ा इंचार्ज शिवा सिंह और दीपिका शुक्ला, बाल निकुंज इंटर कॉलेज Boys विंग की क्रीड़ा इंचार्ज मंजरी सिंह, गर्ल्स विंग के इंचार्ज राज निषाद, डे बोर्डिंग की क्रीड़ा इंचार्ज सिमरन और बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल की क्रीडा इंचार्ज मोनिका यादव भी उपस्थित रहीं।