Friday , January 10 2025

BJP : लोकसभा चुनाव में आईटी सेल की भूमिका अहम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी की अध्यक्षता में आईटी विभाग की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि अब जमाना न पोस्टर का है न फ्लैक्स का, परिवर्तन का दौर है। हर हाथ में मोबाइल और इसमें इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म है। आईटी सेल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है। हर बिंदू पर काम किया जा रहा है। मोबाइल और इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म का बेहतर उपयोग तो भाजपा पहले से ही करती चली आई है। लेकिन अब इन इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म से सीधे जुड़ने वालों से उनका सीधा संपर्क होने वाला है। इसके लिए बूथ स्तर पर कमेटियों को सक्रिय कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि भाजपा की आईटी टीम विभिन्न ग्रुप के जरिए न केवल उन्हें जोड़ेगी बल्कि सरकार की योजनाओं की जानकारी भी देगी। बैठक में लोकसभा चुनाव सह संयोजक पुष्कर शुक्ला, सौरभ वाल्मिकी, लखनऊ महानगर आईटी संयोजक अर्जित चटर्जी, यशू सिंह, विनीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।