Tuesday , September 17 2024

BJP : नुक्कड़ सभाओं में गिनाई उपलब्धियां, मांगा समर्थन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह के समर्थन में बुधवार को नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। पश्चिम विधानसभा स्थित पैराडाइज लॉन मायापुर एवं हैदरगंज द्वितीय मणि महेश्वर मंदिर पर आयोजित नुक्कड़ सभा में महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि अब सीमा की सुरक्षा के लिए ब्रह्मोस मिसाइल का उत्पादन लखनऊ में किया जा रहा है। पार्कों में ओपन जिम लगाया गया है। बेटियों एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की अनेक योजनाए चल रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोले गए हैं।

लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड व हुसैनाबाद में आयोजित नुक्कड़ सभा में विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का सम्मान एवं गौरव बढ़ाने का कार्य किया है। जब राष्ट्रीय अध्यक्षों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचते हैं तो सभी देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़ी गर्मजोशी के साथ प्रधानमंत्री का अभिवादन करते हैं। पूरा विश्व भारत को एक उभरते हुए विकसित देश की तरह देख रहा है। नुक्कड़ सभा में विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, पार्षद मान सिंह यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र मण्डल एक के राजीव गांधी वार्ड प्रथम में महापौर सुषमा खर्कवाल, पार्षद संजय सिंह राठौर ने नुक्कड़ सभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा कराए गए विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह एवं लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश श्रीवास्तव को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

पश्चिम विधानसभा में संचालन समिति की बैठक आयोजित

पश्चिम विधानसभा में चुनाव संचालन समिति बैठक आयोजित की गई। जिसमे लोकसभा चुनाव प्रभारी, पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, पश्चिम के उपविजेता अंजनी कुमार श्रीवास्तव, लोकसभा चुनाव पश्चिम विधानसभा प्रभारी रमेश तूफानी, विधानसभा संयोजक सत्येंद्र सिंह, विधानसभा सहसंयोजक अनुराग मिश्रा, विधानसभा चुनाव संचालन समिति के सदस्य, मंडल प्रवासी, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, पार्षद, उपस्थित रहे। चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण रणनीति की चर्चा करते हुए राजनाथ सिंह को अधिक से अधिक मत से जिताने के लिए रणनीति बनाई गई।