Friday , January 16 2026

टेस्ट देकर छात्र अपने टेक्निकल स्किल का कर सकते हैं मूल्यांकन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के बीटेक और एमटेक के सीएसई और आइटी के छात्र अपनी तकनीकी क्षमता का मूल्यांकन एचसीएल और गुवी की और से आयोजित टेक्निकल और क्षमता परीक्षा के जरिये कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के साथ हुए एमओयू के तहत कंपनी यह टेस्ट कराने जा रही है। टेस्ट में शामिल होने के लिए छात्रों को पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण निःशुल्क है।