लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा/टेलीस्कोप टुडे)। रामकिशोर कान्वेंट इण्टर कालेज अभिषेकपुरम् जानकीपुरम् का यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के मेधावियों ने बेहतर परिणामों के साथ सफलता का परचम लहराया। इण्टरमीडियट परीक्षा परिणाम में 93.6 प्रतिशत अंक हासिल कर रोशनी ने विद्यालय में टाॅप किया। आँचल द्विवेदी ने 92.6 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, अंकित प्रभाकर ने 91.4 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय, प्रिया पाण्डेय ने 86.2 प्रतिशत अंक के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जबकि 86 प्रतिशत अंक के साथ नीलाक्षी कनौजिया पंचम स्थान पर रहीं।
वहीं हाईस्कूल की परीक्षा में 93.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विनोद वर्मा ने विद्यालय में टाॅप किया। जबकि शुभम राजपूत ने 92.7 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, विपिन कुमार ने 91.7 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय, सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने 91.3 प्रतिशत अंक के साथ चतुर्थ, दिव्यांश सिंह ने 89.4 प्रतिशत अंक के साथ पंचम, तान्या कनौजिया ने 86.5 प्रतिशत अंकों के साथ षष्टम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। मेधावियों ने सफलता का श्रेय टीचर्स व अभिवावकों को दिया। मेधावियों को प्रबन्धक जीपी शुक्ला व प्रिंसिपल बीना त्रिपाठी ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी और इसे छात्र-छात्राओं व टीचर्स की मेहनत एवं लगन का परिणाम बताया।
शिक्षक, चिकित्सक व इंजीनियर बनना चाहते हैं मेधावी
12वीं में 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में टॉप करने वाली रोशनी की तमन्ना सिविल सर्विसेज में जाने की है। रोशनी के पिता राम कुमार किसान और माँ रामकुमारी गृहणी है।
12वीं में 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा स्थान हासिल करने वाली आँचल द्विवेदी टीचर बनकर शिक्षा की अलख जगाना चाहती है। आँचल के पिता दिलीप कुमार द्विवेदी प्रॉपर्टी डीलर है और माँ शीला गृहणी है।
12वीं में 86.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में चौथा स्थान हासिल करने वाली प्रिया पाण्डेय चिकित्सक बनकर उन मरीजों की सेवा करना चाहती है जो आर्थिक अभाव के चलते बेहतर इलाज से वंचित रह जाते हैं। प्रिया के पिता संजीव पाण्डेय निजी कार्य करते है और माँ मीना पाण्डेय गृहणी है।
12वीं में 86 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में पांचवां स्थान हासिल करने वाली नीलाक्षी कनौजिया नर्सिंग का कोर्स कर स्वास्थ्य सेवाओं में अपना योगदान देना चाहती हैं। नीलाक्षी के पिता श्यामू कनौजिया निजी कार्य करते है और माँ सुमन कनौजिया गृहणी है।
12वीं में 82.8 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली अनुष्का सिंह की तमन्ना सिविल सर्विसेज में जाने की है। अनुष्का के पिता कमलेश सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते है और माँ पिंकी सिंह गृहणी है।
10वीं में 86.5 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली तान्या कनौजिया इंजीनियर बनना चाहती हैं। तान्या के पिता श्यामू कनौजिया निजी कार्य करते है और माँ सुमन कनौजिया गृहणी है।