Wednesday , January 22 2025

‘विकसित भारत’ के निर्माण में योगदान देंगे चयनित अभ्यर्थी : सीएम योगी

सीएम योगी ने सिविल सेवा परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को दी बधाई

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। यूपीएससी परीक्षा-2023 का मंगलवार को परिणाम जारी कर दिया गया। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल सेवा परीक्षा-2023 में चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी। अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर मंगलवार को सीएम योगी ने लिखा कि संघ लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा-2023 में चयनित सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई!

सीएम योगी ने लिखा कि पूर्ण विश्वास है कि आप सभी ‘राष्ट्र प्रथम’ के संकल्प और अटूट सेवा भावना के साथ ‘विकसित भारत’ के निर्माण में अपना योगदान देंगे। आप सभी के स्वर्णिम भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!