Saturday , September 21 2024

एमएलसी ने किया पुस्तक ‘‘बड़ा मुश्किल होता है’’ का विमोचन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। क्रिएटिव मीडिया एंड इनोवेटिव पब्लिशर्स, लखनऊ द्वारा प्रकाशित एक नवीन पुस्तक “बड़ा मुश्किल होता है” का विमोचन एमएलसी पवन सिह चौहान ने निज-निवास पर किया। यह पुस्तक युवा लेखक अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा लिखी गई है। बकौल अभिषेक ’”बड़ा मुश्किल होता है” उनकी पहली कृति है, जिसमें उन्होने अपनी मात्र 21 वर्ष के साहित्यिक अनुभवों को काव्यरूप में लिखा है। पुस्तक के कुछ सारगर्भित अंश…..

कभी-कभी खुद को समझाना मुश्किल होता है।

कभी-कभी खुद से लड़ जाना मुश्किल होता है।।

ऐसे तो दिल से खुद की परवाह कराया करते थे।

कभी-कभी परवाह कराना मुश्किल होता है।।

पुस्तक का लोकार्पण करते हुए विधान परिषद सदस्य पवन सिह चौहान ने कहाकि आज जब देश का भविष्य मोबाईल की दुनिया में अपना भविष्य तलाश रहा है, ऐसे समय में इस तरह की पुस्तकों के लेखन की नितांत आवश्यकता है। 

लेखक एवं प्रकाशकीय सलाहकार डॉ. एसके सोनी ने अभिषेक श्रीवास्तव को उनकी प्रथम कृति ’’बड़ा मुश्किल होता है’’ पर उन्हे अपना आशीष देते हुए कहा कि हर वर्ग के लोगों को कुछ न कुछ अवश्य लिखने की आदत सी डालनी चाहिए। चूंकि किताबें हमारी ज़िदगी का अहम हिस्सा होती हैं, ये हमें सही और गलत का फैसला करने में अद्वितीय सहयोग प्रदान करती हैं। हर वर्ग के लोगों को मोबाईल की दुनिया से दूर रहकर अपने घरों में एक लधु पुस्तकालय बनाना चाहिए ताकि उनकी जिंदगी को एक मुक़ाम हासिल हो सके।

इस अवसर पर मल्टी अवार्ड विनर श्री कृष्णा फाउंडेशन के अध्यक्ष पवन कुमार सोनी, क्रिएटिव मीडिया एंड इनोवेटिव पब्लिशर्स के बिज़नेस हेड (ऑपरेशन) देवांश वर्मा, समीक्षा सोनी, आदित्य रस्तोगी सहित गणमान्यजन एवं मीडियाविद् उपस्थित रहे।