Saturday , January 11 2025

SRM UNIVERSITY : दो दिवसीय “अवसर- ए बिजनेस कॉन्क्लेव 2024” का समापन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम “अवसर- ए बिजनेस कॉनक्लेव 2024” का शनिवार को समापन हो गया। विश्वविद्यालय के पूर्व व वर्तमान विद्यार्थियों को स्टार्टअप की जानकारी देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विशेषज्ञों ने टेक्नोलॉजी एंड एनोवेशन आधारित जानकारी एवं अनुभव साझा किए। 

प्रमुख अतिथियों में डॉ. दीपन साहू (असिस्टेंट इनोवेशन डायरेक्टर, मिनिस्टरी ऑफ एजुकेशन इनोवेशन सेल)  डॉ. क्रांतिसागर मोरे (राष्ट्रीय समन्वयक–सविष्कार इंडिया) तथा सुधांशु रस्तोगी (प्रेसिडेंट ऑफ विज़न स्टार्टअप्स) मौजूद रहे। स्टूडेंट्स के सवाल जितने उम्दा रहे उतने सटीक उत्तर दिए गए। दीपन साहू ने मंच संभाला तथा स्टार्टअप्स की बारीकियों को क्रम बद्ध रूप से प्रतिभागियों से साझा किया। मोरे ने स्टेप्स ऑफ फंडिंग से लेकर ऑब्जेक्टिव्स ऑफ स्टार्टअप तक बेहद महत्वपूर्ण पहलुओं की चर्चा की।

कार्यक्रम में उपस्थित विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बीएम दीक्षित (डायरेक्टर- आईएनएसएच) ने कहा कि विद्यार्थियों को नई स्किल्स सीखने पर ध्यान देना चाहिए। प्रो-चांसलर ई. पूजा अग्रवाल ने अपने आईआईटी के दिनों को साझा करते हुए कहा कि अपने कार्य के प्रति जुनून होना और उसकी बेहतरी के लिए लगातार सोचने, काम करने से व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।  

इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कई पूर्व छात्र (जिन्होंनें अपने स्टार्टअप्स शुरु किए है) कार्यक्रम में प्रतिभागी बने। पहले दिन शुक्रवार को टेक रेवोल्यूशन यानि रोबो रेस, टेक कार्य शाला, टेक ओलम्पियाड जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत ई- स्पोर्टस से की गयी। जिसके बाद क्रमशः स्टार्टअप स्पार्कोन,  रोबो सॉसर, रोबो वार, पिच फेस्ट डिस्कशन आदि आयोजित किए गए, जिनमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया।