Saturday , January 11 2025

रिसर्च डायरी में विषय से संबंधित सभी जानकारी जरूर लिखे शोधकर्ता

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा परास्नातक एवं शोध छात्राओं के लिए एक दिवसीय शोध पद्धति विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। विशिष्ट व्याख्यान देते हुए डॉ. अनिल कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र, कोऑर्डिनेटर जन स्वास्थ्य विभाग श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय) ने शोधकर्ता द्वारा शोध विषय के चयन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपने रिसर्च डायरी में विषय से संबंधित छोटी सी छोटी जानकारी को नोट करने की आवश्यकता पर बल दिया और अपने विषय से संबंधित शोध प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया।

कार्यशाला का द्वितीय सत्र डॉ. मनोज कुमार शर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर, श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय) द्वारा ऑनलाइन संचालित किया गया। इस सत्र में प्राप्त आंकड़ों की सांख्यिकी गणना हेतु अति महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

उद्घाटन सत्र में कार्यशाला के विषय शोध पद्धति की सार्थकता का वर्णन करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने आयोजकों प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई तथा प्रोफेसर शिवानी श्रीवास्तव को बधाई दी। इस अवसर पर प्रोफेसर विनीता लाल, डॉ. राजीव यादव, डॉ. अरविंद तथा डॉक्टर भास्कर शर्मा सहित प्राध्यापक उपस्थित रहे।