Saturday , January 11 2025

पत्रकार हितों से जुड़ी मांगों को लेकर लोकसभा प्रत्याशियों को मांग पत्र सौंपेगा NUJ

 

मतदाता जागरूकता अभियान का हिस्सा बनेगा एनयूजे

एनयूजे लखनऊ कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया निर्णय

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) यूपी लखनऊ इकाई की बैठक रविवार को संगठन कार्यालय विधायक निवास-5 में सम्पन्न हुई। बैठक में एनयूजे, लखनऊ के अध्यक्ष आशीष मौर्य, महामंत्री पद्माकर पाण्डेय, कोषाध्यक्ष अनुपम पाण्डेय की ओर से रखे गए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान, प्रवक्ता अतुल मोहन सिंह व सदस्य अजय कुमार की ओर से भी कई प्रस्तावों पर सुझाव प्राप्त हुए। बैठक में एनयूजे, लखनऊ के उपाध्यक्ष अनिल सिंह, मीनाक्षी वर्मा व अभिनव श्रीवास्तव, संगठन मंत्री अश्वनी जायसवाल, मंत्री पंकज सिंह चौहान व नागेंद्र सिंह, विशेष आमंत्रित सदस्य आलोक श्रीवास्तव, किरन सिंह, रोहितास सिंह, ज्योत्सनाह, विवेक कुमार पाण्डेय, दया शंकर चौधरी व योगेद्र मिश्र समेत कई अन्य सदस्यों की ओर से प्रस्तावों पर तार्किक सुझाव दिए गए। जिन पर विचार-विमर्श कर कार्यकारिणी ने मंजूरी प्रदान की। 

बैठक में पास किये गये ये प्रस्ताव

1. लखनऊ लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु एनयूजे, लखनऊ की ओर से मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रम किए जाने का निर्णय लिया गया है। 

2. पत्रकार हितों से जुड़ी मांगों को लेकर लोकसभा प्रत्याशियों को मांग पत्र सौंपे जाने का निर्णय लिया गया है। 

3. एनयूजे लखनऊ की सदस्यता ग्रहण करने व शुल्क जमा करने वाले सदस्यों को आई कार्ड प्रदान किया गया। 

4. संगठन विस्तार/ सदस्यता अभियान की कार्ययोजना बनाकर संपर्क अभियान चलाया जाएगा। 

5. एनयूजे, लखनऊ की ओर से आगामी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया। 

6. एनयूजे, लखनऊ की सदस्यता ग्रहण करने वाले नए सदस्यों के प्रति हर्ष व्यक्त किया गया। संगठन की ओर से उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी गईं। 

7. बैठक में रखे गये कई अन्य प्रस्तावों पर चर्चा हुई।